“OnePlus watch 2” will be launch on feb 26th(एक नया लुक के साथ मार्केट पे लॉन्च होने वाला है)

OnePlus ने मोबाइल की दुनिया में अपना अस्तित्व बनाए रखा है जो पूरे भारत पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है|
अब OnePlus ने( Smartwatch)स्मार्टवॉच की दुनिया में कदम रख चुके हैं जो इनके यूजर्स के लिए नया अनुभव होगा| इनहोन ईयरबड उत्पाद श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी स्मार्टवॉच में अच्छे फीचर्स देकर एक इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं|

इसके सॉफ्टवेयर में सुधार करके इसमें 1.43 इंच का एमोलेड(AMOLED) डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके लुक को और आकर्षक बनाता है| OnePlus ने कन्फर्म किया है Mobile World Congress(MWC),Barcelona पर की 26 फरवरी को OnePlus Watch 2 को लॉन्च किया जाएगा|कंपनी के द्वार 100 घंटे की बैटरी लाइफ बताई गई है|करीब 3 साल के बाद वॉच 1 और वॉच 2 को मिला कर एक नया प्रोडक्ट बनाया गया है|वॉच 2 “फ्लैगशिप किलर” से “इकोसिस्टम बिल्डर” में बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को इंगित करता है, जो OnePlus के कंपनी के द्वार बोला गया है|

Leave a Comment