OnePlus ने मोबाइल की दुनिया में अपना अस्तित्व बनाए रखा है जो पूरे भारत पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है|
अब OnePlus ने( Smartwatch)स्मार्टवॉच की दुनिया में कदम रख चुके हैं जो इनके यूजर्स के लिए नया अनुभव होगा| इनहोन ईयरबड उत्पाद श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी स्मार्टवॉच में अच्छे फीचर्स देकर एक इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं|
इसके सॉफ्टवेयर में सुधार करके इसमें 1.43 इंच का एमोलेड(AMOLED) डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके लुक को और आकर्षक बनाता है| OnePlus ने कन्फर्म किया है Mobile World Congress(MWC),Barcelona पर की 26 फरवरी को OnePlus Watch 2 को लॉन्च किया जाएगा|कंपनी के द्वार 100 घंटे की बैटरी लाइफ बताई गई है|करीब 3 साल के बाद वॉच 1 और वॉच 2 को मिला कर एक नया प्रोडक्ट बनाया गया है|वॉच 2 “फ्लैगशिप किलर” से “इकोसिस्टम बिल्डर” में बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को इंगित करता है, जो OnePlus के कंपनी के द्वार बोला गया है|