दोस्तों Dhruv Jurel एक जेन माने बल्लेबाज बन चुके हैं जो अभी 23 साल के हैं,एक शानदार विकेट कीपर बी है|
इनका जन्म 21 जनवरी 2001 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था|इनके पिताजी बी एक कारगिल योद्धा रह चुके हैं भारतीय सेना में उनका योगदान बहुत ही अच्छा रह चुका है|
वो यूथ क्रिकेट जेसे Under-14, Under-16 और Under-19 बी खेल चुके हैं जो उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे|इनका ये खेल प्रेम स्कूल के टाइम से समर कैंप के दौरान शुरू हुआ था जहां वो अपने खेल के प्रति रुचि दिखाने लगे|वह 2020 में Under-19 टीम में भारतीय टीम के उप कप्तान थे|ध्रुव जुरेल ने 2022 में आईपीएल के राजस्थान रॉयल (Rajashtan Royal)टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं,जिस्मे अनहोन 32रन 15 बॉल पे बनाएं 5 अप्रैल 2023 Punjab Kings के खिलाप|
हाल फिलल अनहोने अपने टेस्ट डेब्यू की शुरुआत कर दी है|जो 15 फरवरी 2024 को ENG के ख़िलाप राजकोट में हुआ|
अपनी पहली टेस्ट पारी में उन्होंने 104 गेंदों में 46 रन बनाए|रांची मे ENG के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 149 गेंदों में 90 रन बनाए|