Basant Panchami 2024(बसंत पंचमी)

14 फरवरी

इस साल बसंत पंचमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्यों कि पूरे भारत में इस त्यौहार को मनाया जाएगा जो इस साल 14 फरवरी को मनाया जाएगा.इस दिन माता सरस्वती जी की पूजा की जाएगी जो कि अनेक अनुष्ठान, स्कूल, कॉलेज में मनाया जाएगा.बसंत पंचमी हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.

शास्त्रो में बसंत पंचमी को शुभ तिथियों में गिना जाता है तथा अनेक शुभ कार्य किया जाता है जैसे गृह निर्माण, विवाह आदि.बच्चों की शिक्षा की सुरुवात बसंत पंचमी को की जाती है.स्कूल के बच्चे इस दिन आनंद से देवी सरस्वती जी की पूजा करते हैं तथा नए कपड़े पहनकर और प्रसाद के रूप में लड्डू मिठाई सेबन कर माता सरस्वती जी से आशीर्वाद लेते हैं.

Mantra(मंत्र):-

||या देवी सर्वभूतेसु बिद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः||

Leave a Comment