इस युद्ध पर इसराइल पर ईरान ने मंगलवार को 1 तारीख को कई सारी मिसाइलें दागीं|इस दौरन कई सारे मिसाइल लक्षित क्षेत्र पर हिट कीये|ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि मिसाइल हमले हाल की इजरायली कार्रवाइयों के जवाब में थे, जिसके कारण आतंकवादी नेताओं की मौत हुई, साथ ही लेबनान और गाजा में आक्रामकता हुई।इस युद्ध से बहुत नुकसान हुआ और इसका असर हवाई यात्रा और कई अन्य सेवाओं पर पड़ा|इस युद्ध को लेकर इटली के प्रधानमंत्री(Meloni)ने कहा कि हम कूटनीतिक समाधान चाहते हैं, मैंने G7 के नेता को बैठक आयोजित करने के लिए बुलाया है|इजराइल ने मिसाइल हमला करने के लिए ईरान को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी बोलके कसम खाई है साथ ही तेहरान ने चेताबनी दी है कि उसने हमला किया तो वो और बड़ा हमला कर सकता है|