ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण हर राशियों पर अपना प्रभाव रखता है जिसमें से कुछ राशियों को लाभ होता है और कुछ राशियों को गलत प्रभाव पड़ता है|
उस शहर का नाम जहां सूर्य ग्रहण पड़ेगा–
साओ पाउलो ब्राजील मे,दक्षिण अमेरिका द्वीप के कुछ शहर पर,चिली के सोतिन्यागो,सूबा फिजी मे,अर्जेंटीना के कुछ सहरों पर
Solar Eclipse -सूर्य ग्रहण2024–
ये साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सबके लिए खास मन जा रहा है|सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है जिसको शस्त्रों पर खास जगह दी गई है जो मनुष्य जाति को प्रभावित करता है|और आसमान में दिखा जेन बाला रिंग ऑफ फायर इसी स्थिति को कहा जाता है|
सूर्य ग्रहण की स्थिति में बदलाव–
- आंशिक ग्रहण- 2 अक्टूबर, 15:42:59 (यूटीसी)
- पूर्ण ग्रहण- 2 अक्टूबर, 16:50:38 (यूटीसी)
- अधिकतम ग्रहण- 2 अक्टूबर, 18:45:04 (यूटीसी)
- पूर्ण ग्रहण देखने का अंतिम स्थान- 2 अक्टूबर, 20:39:15 (यूटीसी)
- आंशिक ग्रहण देखने का अंतिम स्थान- 2 अक्टूबर, 21:47:00 (यूटीसी)