Rameshwaram Cafe में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई|जहां पे लोग अपना खाना खा रहे थे और ये घटना होने के बाद सब अपना खाना छोड़ कर भागने लगे|बेंगलुरु का बहुत प्रसिद्ध रेस्तरां कैफे है ये,रोज़ की तरह इस दिन बी यहां खाने के लिए लोग भिड थे|धमाका इतना तेज़ था कि आस-पास के लोग हैरान हो गए और सब भगने लगे इसकी आवाज़ कई दूर तक सुनाई दी|
Blast in Rameshwaram Cafe:शुक्रवार के दिन बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बहुत ही धमाकेदार बिस्फोट हुआ जिसमें करीब 9 लोग घायल हुए|सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बहुत ही दमदार धमाका था जिसमें दिखा कि ब्लास्ट होते ही स्क्रीन हिल गई और चारो तरफ धुआं हो गया और लोग नहीं दिख रहे थे|पुलिस ने बताया कि बिस्फोट में IED का इस्तेमल किया गया था जिसमें कोई बिस्फोटक से भरा बैग कैफे के अंदर रखा था|ब्लास्ट होने के बाद फायरटेंडर गाड़ी, फॉरेंसिक टीम और बम डिफ्यूजन टीम सकरिया हो गई थी|इस हादसे में किसी का जान नहीं गया और घायलों को हॉस्पिटल रेफर किया गया और जल्दी से करबाई करने के लिए सीएम सिद्धारमैया ने बताया|